वित्तपोषण के संबंध में अमेरिकी प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी की जांच कर रहे हैं : MEA

USAID Controversy : एक दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि जो बाइडन प्रशासन 2024 लोकसभा चुनाव में हस्तक्षेप की कोशिश कर रहा था। इसी पर ही भारतीय राजनीति में घमासान मचा हुआ है। USAID पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया आई है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वित्तपोषण के संबंध में अमेरिकी प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी की जांच कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने इस तरह की खबरें देखा और सुना है कि अमेरिका की पूर्व सरकार ने भारत में चुनाव को प्रभावित करने के लिए फंडिंग की। देश में कुछ गतिविधियों के लिए ‘यूएसएड’ द्वारा वित्त पोषण किए जाने के बारे में खुलासे बेहद परेशान करने वाले हैं और इससे देश के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप को लेकर चिंता पैदा हुई है।
‘कुछ अमेरिकी गतिविधियों और…’
विदेश मंत्रालय ने कहा कि संबंधित विभाग और अधिकारी कुछ अमेरिकी गतिविधियों और वित्तपोषण के संबंध में अमेरिकी प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी की जांच कर रहे हैं। हमने अमेरिकी प्रशासन द्वारा कुछ अमेरिकी गतिविधियों और वित्तपोषण के संबंध में दी गई जानकारी देखी है। ये स्पष्ट रूप से बहुत परेशान करने वाली हैं।
ट्रंप ने कहा था कि हमें भारत में मतदान के लिए 21 मिलियन अमरीकी डॉलर खर्च करने की जरूरत क्यों है? मुझे लगता है कि वे किसी और को निर्वाचित करने की कोशिश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ से पटना लौटते समय भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप