
नई दिल्ली: मंगलवार को UPPSC ने परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से लोक निर्माण विभाग (पी.डब्ल्यू.डी.), आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, नगर विकास विभाग एवं अन्य विभागों में कुल 281 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन भर्तियों के लिए 1.38 लाख आवेदन किए गए हैं। इस परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों को खास इंतजार है।

जानें कैसे किया जाएगा उम्मीदवारों का चयन
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
- सभी चरण पार कर लेंगे उनका ही सेलेक्शन फाइनल होगा।
- उम्मीदवारों को अपने साथ चार रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटो भी लाने होंगे।