
Upendra Kushwaha : मोकामा में हुए गैंगवार पर तेजस्वी यादव का बयान आया था। इसी पर ही उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई की है, जिन घटना की लोग अभी चर्चा कर रहे हैं, उनमें क्या हुआ, कार्रवाई हुई या नहीं, इसकी हमें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, विपक्ष के लोग जो चाहें कहें, लेकिन जहां भी घटना हुई है, सरकार ने कार्रवाई की है। स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई की है, जिन घटना की लोग अभी चर्चा कर रहे हैं, उनमें क्या हुआ, कार्रवाई हुई या नहीं, इसकी हमें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन सभी को यह भरोसा होना चाहिए कि नीतीश कुमार के राज में जहां भी घटना हुई है, पुलिस ने कार्रवाई की है। वहां भी पुलिस प्रशासन जो भी कानूनी कार्रवाई उचित होगी, वह करेगा।
तेजस्वी यादव का बयान
तेजस्वी यादव ने कहा है कि लगातार हम 100-100 घटना का बुलेटिन जारी कर रहे हैं। इस घटना को लेकर तो मुख्यमंत्री को सामने आकर बयान देना चाहिए। आखिर पटना जिले में दो-दो सौ राउंड अगर गोलियां चलती हैं तो इसके जिम्मेदार कौन हैं? वो अपराधी जो कोई भी हैं वो खुलेआम घूम रहे हैं।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि, कही ये बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप