Uttar Pradesh

UP: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, पढ़ें पूरा मामला

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमलिया गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विजय नारायण पटेल पुत्र चानिका प्रसाद पटेल उम्र 40 वर्ष लगभग निवासी ग्राम जमलिया थाना मड़ियाहूं जो कि विगत काफी दिनों से बीमारी के चलते डिप्रेशन में चल रहा था।

सुबह तड़के गांव के बाहर राजापुर गांव के पास तालाब के किनारे नीम के पेड़ से नायलॉन की रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर उसने आत्महत्या कर लिया। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो लोगों में हड़कंप मच गया परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होनें घटना की पुष्टि विजय नारायण पटेल रुप में करते हुए मृतक के चचेरे भाई अवध नारायण पटेल पुत्र स्व. विभूति नारायण पटेल ने पुलिस को सूचना दिया।

पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि वह कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था और घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। इधर प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने इस संबंध में बताया कि मामला संदिग्ध है पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना का पर्दाफाश होगा।

रिपोर्ट अजीत कुमार सेठ

ये भी पढ़ें:UP: भीषण गर्मी में पानी की हुई किल्लत, जिला प्रशासन ने की ये अनोखी पहल

Related Articles

Back to top button