Uttar Pradesh

UP: विदेश से आ रहा युवक रहस्यमयी परिस्थितियों में कोलकाता से हुआ लापता

13 फरवरी कंबोडिया से चला हुआ व्यक्ति कोलकाता से लापता हो गया। पूरा मामला यूपी के संत कबीर नगर जिले के अमावा गांव का है। निवासी राज किशोर गुप्ता लगभग 3 साल पहले कंबोडिया रोजी-रोटी की तलाश में गए हुए थे।

अपने पीछे दो मासूम बच्चे पत्नी और मां बाप को छोड़कर रोटी की तलाश में कंबोडिया पहुंचे 3 साल पूरा होने के बाद राजकिशोर ने 13 फरवरी को अपनी पत्नी से बात कर बताया कि मैं 17 फरवरी तक गांव आ जाऊंगा। और आज मैं फ्लाइट में बैठ रहा हूं।

उसके बाद उसका पासपोर्ट और डायरी कोलकाता बस स्टेशन पर पड़ा मिला। जिसे किसी अनजान व्यक्ति ने उठाकर डायरी में लिखे नंबर को फोन कर बताया कि पासपोर्ट और डायरी मुझे स्टेशन के पास मिला है। जिस नंबर पर अनजान व्यक्ति ने कॉल किया था, वह राजकिशोर की बहन का है। जो कोलकाता में रहती है।

उसने तत्काल इसकी सूचना अपने पिता को दी और कोलकाता पहुंचकर पासपोर्ट और डायरी अनजान व्यक्ति से ले लिया। लेकिन राज किशोर गुप्ता का अब तक पता नहीं लग पाया है। पीड़ित पिता ने कोलकाता पुलिस से अपने पुत्र के लापता होने की शिकायत की है।लेकिन कोई सुनवाई होता ना देख कर 10 मार्च को पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर से न्याय की गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि नौजवान बेटे का रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब होना गांव के लिए आश्चर्य का विषय है। वहीं पीड़िता ने अपने बच्चे को वापस पाने की आस को लेकर लगातार अपनी कोशिश जारी रखी हुई है।

रिपोर्ट: रवि प्रजापति

ये भी पढ़ें:UP: नाबालिग किशोरी ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर की आत्महत्या करने की कोशिश

Related Articles

Back to top button