Uttar Pradesh

UP: मस्जिद की पुताई कर रहा था मजदूर, नीचे गिरकर हुई मौत

संभल में मस्जिद की पुताई करते वक्त नीचे गिर कर मजदूर की मौत हो गई आनन-फानन में परिजन मजदूर को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मजदूर की मौत का पूरा मामला नखासा थाना इलाके के गांव रुकनुद्दीन स्थित सितारा मस्जिद का है। जहां शनिवार को मोहल्ला अफजाल पुरा निवासी मोहम्मद आमिर सितारा मस्जिद की पुताई कर रहा था बताते हैं कि मोहम्मद आमिर दीवार के सहारे ढुले से लटककर पुताई कर रहा था।

इसी बीच ढुले की गांठ खुल गई और पुताई कर रहा मजदूर सिर के बल जमीन पर आ गिरा। जिससे उसके सिर से खून बहने लगा मजदूर के नीचे गिरते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई लोग मौके की ओर दौड़े आनन-फानन में परिजन उसे लहूलुहान अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

तब तक उसकी मौत हो चुकी थी मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि मृतक मोहम्मद आमिर का 1 वर्ष पूर्व शाहीन नाम की महिला से निकाह हुआ था। वही उसका एक डेढ़ माह का बेटा भी है। मजदूर की मौत की खबर सुनकर आसपास के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।

वहीं जिला अस्पताल संभल के चिकित्सक डॉ एसके सिंह ने बताया कि मजदूर अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। मृतक के भतीजे मोहम्मद यूनुस ने बताया कि उसके चाचा मोहम्मद आमिर सितारा मस्जिद की पुताई कर रहे थे।

इसी बीच यह हादसा हो गया और उसमें उनकी जान चली गई। फिलहाल मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट: अरूण कुमार

ये भी पढ़ें:UP: संचालक पद का चुनाव बनी दो भाजपा नेताओं की प्रतिष्ठा की लड़ाई

Related Articles

Back to top button