UP: प्रसव के बाद महिला की मौत, गुस्साए परिवार वालों ने जमकर मचाया उत्पाद

Share

अलीगढ़ के थाना चण्डोस क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में प्रसव कारने आई महिला की ऑपरेशन मैं अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरतने पर प्रसव कर रही महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। महिला की मौत के बाद गुस्साए परिवार वालों ने हॉस्पिटल में जमकर उत्पाद मचाया और हॉस्पिटल में तोड़फोड़ भी की।

पुलिस ने हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

महिला के शव को चण्डोस, दौरऊ मार्ग मार्ग पर रखकर रोड जाम कर हंगामा किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया, तो वहीं मृतक महिला की पति ने तहरीर देकर अस्पताल संचालित सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल पूरा मामला आपको बताते चलें कि अलीगढ़ शहर से लेकर गांव कस्बा तक स्वास्थ्य विभाग की स्थिति चरमराई हुई है। तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन अवैध तरीके से संचालित चल रहे हॉस्पिटलों में जच्चा बच्चा की जान से खिलवाड़ होते देखा जा सकता है। ऐसा ही मामला आज फिर अलीगढ़ के थाना चण्डोस में देखने को मिला है। चण्डोस कस्बे में मां वैष्णो देवी हॉस्पिटल के नाम से अवैध तरीका से संचालित अस्पताल में जिला प्रशासन के नियमानुसार कोई भी नियम का पालन नहीं है। इसके बावजूद भी यहां पर ऑपरेशन किए जाते हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार फोटो खिंचवा कर उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराया जाता है कि प्राइवेट हॉस्पिटलों में मानक पूरे हैं। लेकिन अगर सच्चाई की बात करें तो, हॉस्पिटलों में केवल और केवल स्वास्थ्य विभाग के नाम पर कुछ हॉस्पिटल है दाग नजर आते हैं। अलीगढ़ के चण्डोस कस्बे में अवैध तरीका से संचालित मां वैष्णो हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई,इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के सामने सड़क पर सब रख कर, चण्डोस, दौरऊ को जाम करते हुए जमकर हंगामा किया।

इसी दौरान कुछ गुस्साए लोगों ने हॉस्पिटल मैं तोड़फोड़ कर दी। मौके पर हंगामा कर रहे लोग हॉस्पिटल की संचालिका को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। थाना पुलिस के द्वारा काफी समझाने और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद लोग अपनी जीत पर अड़े थे। कस्बा के कटरा मोहल्ला निवासी सुरेश कुमार की पत्नी पिंकी उम्र 32 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने परकस्बे के रामपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां ऑपरेशन के बाद एक बेटे को जन्म दिया। परिवार जनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद से ही महिला की तबीयत बिगड़ गई थी।

बता दें शाम को हॉस्पिटल संचालिका ने गंभीर हालत में महिला को अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। अलीगढ़ के निजी अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को अस्पताल के सामने रखकर हंगामा करने लगे, परिवार जनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है। अरोप है कि महिला की मौत अस्पताल में शाम 4:00 बजे ही हो गई थी लेकिन उनको गुमराह करके महिला से मिलने तक नहीं दिया गया। मृतक अवस्था में ही महिला को अलीगढ़ के निजी अस्पताल में रेफर किया गया था और इलाज के नाम पर ₹35000 भी ले लिए गए। मृतक महिला के परिवार जनों ने यह भी आरोप लगाया है कि अस्पताल संचालिका तथा पुत्र सहित दो महिला कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की है। बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर हंगामा करने की जानकारी पर का गभाना सुमन कनोजिया ने पीड़ित परिवार जनों को समझने का प्रयास किया लेकिन हंगामा करें लोगों ने नहीं मानी। काफी देर बीत जाने के बादहंगामा कर रहे लोगोंने पुलिस की बात को मानते हुए। हॉस्पिटल संचालिका तथा अन्य लोगों के खिलाफ अलीगढ़ के थाना चण्डोस में लिखित तहरीर दी है तथा अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अलीगढ़ पीएम के लिए भेज दिया है।

(अलीगढ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: बैंक खातों से रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो साइबर ठगों को किया गया गिरफ्तार