Uttar Pradesh

UP: ‘विधायक को जान से मरवा दूंगा या खुद मर जाऊंगा’, पढ़ें पूरी खबर

यूपी के हमीरपुर जिले में आज उस समय हड़कंप मच गया। जब सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक से एक युवक ने सदर बीजेपी विधायक मनोज प्रजापति को जान से मारने की धमकी दी। युवक का पोस्ट वायरल होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी युवक ने अपनी पोस्ट में लिखा मेरी गन मर्डर के लिए तैयार है सुन लो राजनेता।

आपको बता दें कि हमीरपुर जिले की सदर विधानसभा सीट से मनोज प्रजापति सदर विधायक है। जिन्हें फेसबुक में एक अन्नी भाई नाम के एकाउंट से जान से मारने की धमकी दी गयी है। पोस्ट में पहले लिखा गया है, कि मैं विधायक को जान से मरवा दूंगा या खुद मर जाऊंगा। वहीं दूसरी पोस्ट में साफ साफ शब्दों में लिखा है, कि मेरी गन मर्डर के लिए तैयार है सुन लो राजनेता। इस धमकी भारी पोस्ट वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुया है।

सोशल मीडिया में जान की धमकी मिलने के बारे में जब विधायक मनोज प्रजापति से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि जिसने उन्हें धमकी दी है। वो उसे नही जानते है, नाहीं कभी कोई विवाद हुया है। वो अभी छुट्टी मनाने बाहर आये हुये है। पूरे मामले की जानकारी के बाद उन्होंने हमीरपुर एसपी दीक्षा शर्मा को मेल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है। जिसका मुकदमा समेरपुर थाने में दर्ज कर जाँच की जा रही है। वहीं 3 टीमें लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैl

ये भी पढ़ें:UP: पिता का दाह संस्कार करके लौट रहे परिवार की कार का हुआ एक्सीडेंट,1 की हुई मौत,7 घायल

Related Articles

Back to top button