UP: मामी-भांजे के नाजायज रिश्ते में चढ़ गई मामा की बली, मिलकर उतारा मौत के घाट

Uttar Pradesh: बरेली से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। दरअसल, एक भांजे ने मामी के प्यार के चक्कर में अपने मामा को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक इस वारदात में आरोपी के साथ उसका एक दोस्त भी शामिल था। बता दें कि मामी और भांजा दोनो ही एक-दुसरे के प्यार में पागल थे और मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
विस्तार से पढ़ें पूरी ख़बर
बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी में 20 सितंबर को एक दूर के भांजे ने अपने ही मामा की हत्या कर दी। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की तो पता चला की पत्नी ने ही अपने ही प्रेमी यानी कि मुंह बोले भांजे और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। पति की हत्या कर वह भांजे के साथ ही रहना चाहती थी। लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया और तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
मामी-भांजे ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक रामवीर की पत्नी आरती का शादी के पहले से ही प्रेम संबंध चल रहा था। शादी हो जाने के बाद रामवीर उनके रास्ते में आ गया इसलिए आरती ने बीते दिनों पहले षड्यंत्र करके अपने पति की हत्या कर दी। साजिश के तहत दूर के भांजे मानवेन्द्र ने अपने दोस्त सौरव के साथ मिलकर आरती के पति रामवीर को दावत के बहाने बुलाया। वहां रामवीर को तब तक शराब पिलाई जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। बेहोश होने पर उसे रेल लाइन पर डाल दिया जिससे ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरती और मानवेन्द्र साथ रहने लगे।
हत्या के संबंध में किया गया मुकदमा दर्ज
एसपी ग्रामीण ने बताया कि फतेहगंज पूर्वी में मृतक रामवीर की हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन अभियुक्त, मानवेंद्र जो मृतक का भांजा है, सौरभ अभियुक्त का दोस्त है और आरती मृतक की पत्नी है, इनको गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों को पर्याप्त सबूत के साथ माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: रेल यात्री हैं तो आपके काम की खबर, एक अक्टूबर से बदल जाएगा ट्रेनों का समय, नई समय सारणी होगी लागू