UP: पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट का हुआ ट्रायल, रेल कम रोड ब्रिज पर पहली बार दौडाई गई लोडेड माल गाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट रेल काम रोड ब्रिज सोनवल से गाजीपुर सिटी जाने वाली नई रेल लाइन पर पहली बार पहली ईसीआर के ट्रायल बेस के तौर पर कोयला व उसका डस्ट लदी लोडेड वाली गुड्स ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। मालगाड़ी ट्रेन झारखंड से डीडीयू होते हुए दिलदारनगर जंक्शन से बीस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलकर सोनवल नये स्टेशन के चार नंम्बर कामन लूप लाइन जाकर खडी हो गई, मगर सोनवल से सिटी स्टेशन के लिए रवाना हुई,जो करीब 40 से 45 की गति से सिटी स्टेशन पहुंची। इस दौरान पुल पर कई जगहों पर ब्रेक पावर की टेस्टिंग भी की गई। गुड्स ट्रेन के सकुशल गुजरने के बाद महकमें ने राहत की सांस ली।
इधर सबसे हैरानी की बात है कि पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत दिलदारनगर के पीडब्लूआई दिलीप कुमार ने दिलदारनगर से सोनवल के बीच पीक्यूआर न होने के चलते गुड्स ट्रेन को चलाने के लिए अपनी सहमति नहीं दी। अब लोगों में इस बात को लेकर चर्चाएँ है कि जब गुड्स ट्रेन चलने लायक यह ब्रांच लाइन नहीं थी तो इसे आखिर किन परिस्थितियों में रवाना किया गया। लोगों ने कहा कि अगर उस दौरान ट्रेन हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता।
बहरहाल इस बात को लेकर महकमा चुप्पी साधे हुए है। सोनवल स्थित रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर जी बी सिंह ने बताया कि यह लोडेड गुड्स ट्रेन झारखंड से डीडीयू से दिलदारनगर, सोनवल से सिटी स्टेशन, उसके बाद वाराणसी सिटी होते हुए गोरखपुर की ओर इसे जाना है। इस अवसर पर टी आई संजय कुमार,पीडब्लूआई एनईआर निशांत कुमार सिंह,यातायात निरीक्षक मनीष राज ,लोको निरीक्षक वाराणसी रामबली विक्रम,एन एस सिद्दीकी स्टेशन अधीक्षक गाजीपुर सिटी आदि मौजूद रहे।
(गाज़ीपुर से अभिषेक सिंह की रिर्पोट)
ये भी पढ़ें: दुनिया की पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड बाइक, कावासाकी निंजा 7 HEV, 2024 में लॉन्च होगी