Uttar Pradesh

UP: फिरोजाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, अधिशासी अधिकारी समेत 2 की मौत

UP: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की मक्खनपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की कार हादसे का शिकार हो गई. दरअसल सड़क पार कर रहे साइकिल सवार बच्चे को बचाने के कोशिश में कार पोल से टकरा गई। हादसे में अधिशासी अधिकारी और साइकिल सवार बच्चा दोनों की ही मौत हो गई. 

मक्खनपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमर बहादुर अपनी कार से जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए जा रहे थे। वो मक्खनपुर के बिल्टीगढ के पास पहुंचे ही थे कि तभी साइकिल से आ रहे अंकित कुमार राठौर पुत्र अमर पाल  निवासी बिल्टीगढ़ सड़क पार कर रहा था। ईओ की कार साइकिल से टकराने के बाद पोल से टकरा गयी। इस हादसे में साइकिल सवार अंकित कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि ईओं गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ईओं को अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें घोषित कर दिया। ईओं की मौत की खबर सुनकर नगर पंचायत में शोक की लहर छा गयी। वहीं मृत बालक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- UP: महराजगंज में बड़ा हादसा, ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत, 3 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button