UP: ट्रैक्टर सवार ने बाइक में मारी टक्कर, फिर खुद आ गया बोलेरो के नीचे, सड़क हादसे में दो की मौत

Share

UP: जौनपुर जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मिट्टी लादकर जा रहे ट्रैक्टर चालक और बाइक सवार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार ट्रैक्टर में फंसकर घसीटता गया। उसकी मौत के बाद घबराकर भाग रहे ट्रैक्टर चालक की बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गई।

जौनपुर जिले के मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं जलालपुर मार्ग पर स्थित टेकरडीह गांव में ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक की बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गई। आपको बता दें कि की देर रात ट्रैक्टर चालक मिट्टी लादकर जा रहा था। वह जैसे ही भगतगंज तिराहे पर पहुंचा कि सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइक व चालक ट्रैक्टर में फंसकर काफी दूर तक घसीटता गया। जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ट्रैक्टर चालक घबराकर ट्रैक्टर से कूद कर भागने लगा। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो की चपेट में आ गया। जिससे उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रात में अंधेरे का फायदा उठाते हुए बोलेरो चालक भाग निकला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कराई। दोनों की पहचान ट्रैक्टर चालक विकास यादव उर्फ राजू यादव निवासी टेकरडीह थाना मडियाहू व बाइक चालक संतोष सरोज निवासी चवरी पराऊंगंज के रूप में हुई। बाइक सवार मृतक अपनी ससुराल रानीपुर थाना मड़ियाहू के लिए आ रहा था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को पुलिस कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही जुट गयी।

रिपोर्ट- अजीत कुमार सेठ, जौनपुर, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने बच्चों पर लुटाया प्यार, दिया आशीर्वाद- खूब पढ़ना, खूब आगे बढ़ना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप