UP: टॉपर्स छात्र-छात्राओं ने जिले का नाम किया रौशन

Share

फतेहपुर में 12वीं के नतीजों में टॉपर्स ने जिले का नाम रोशन किया है। प्रदेश में टॉप टेन की सूची पर सात छात्र-छात्राओं ने अपना नाम शुमार कराया है। टॉपर्स आए छात्र-छात्राओं ने आगे चलकर देश सेवा और समाज के लिए काम करने की बात कही है।

आपको बताते चले की फतेहपुर में 12वीं के नतीजे आते ही चारों तरफ खुशी की लहर दौड़ गई। प्रदेश में तीसरे नंबर पर संयुक्त रुप से छात्र और छात्रा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। तीसरे स्थान पर आने वाले प्रियांशु उपाध्याय और खुशी यादव हैं। प्रियांशु जहां सरस्वती बाल मंदिर रघुवंशपुरम के छात्र हैं,  तो खुशी हुसैनगंज के एसएसआईसी मुस्तफापुर स्कूल की छात्रा है।

वहीं प्रदेश में चौथे स्थान पर फतेहपुर के रघुवंश पुरम इंटर कॉलेज के दो छात्र हैं। जिसमें विक्रम सिंह और निखिल तिवारी हैं दोनों ने अपनी सफलता का से टीचरों के साथ-साथ अपने परिवार जनों को दिया है। इसके अलावा पांचवें स्थान पर आशू कुमार(श्री एस एस सिंह इंटर कॉलेज), आकांक्षा और संजना देवी (एसएसआईसी मुस्तफापुर) ने सफलता हासिल की है। 

सभी टॉपर्स की सफलता पर परिवार वाले जहां खुश हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले सभी छात्र मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। सभी आगे चलकर अपने देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखते हैं। वहीं बच्चे आगे चलकर देश सेवा के लिए काम करने की बात कर रहे हैं।

रिपोर्ट: अमर दीप त्रिपाठी

ये भी पढ़ें:UP: पुलिस ने गश्त के दौरान 2 गाड़ियां की सीज