
Uttar Pradesh: यह घटना अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के महेशपुर मोड का है। जहां चोरों द्वारा जिओ टावर से लाखों रुपए की बैटरी चुराने का मामला सामने आया है। घटना के बाद टेक्नीशियन द्वारा घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
जानकारी देते हुए पीड़ित जाहिद खान ने बताया कि वह जिओ टावर पर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। जाहिद का कहना है कि आज सुबह जब वह टावर पर पहुंचे तो देखा कि टावर से पांच बैटरी चोरी हो गई है। जिनकी कीमत लाखों रुपए में है, पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी कंपनी के मैनेजर को दे दी गई है और पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: आरटीओ की लापरवाही के कारण हुई दो बस यात्रियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम