Uttar Pradesh

UP: हनीमून पर पत्नी को हिल स्टेशन घुमाने के नहीं थे पैसे, तो की 1 लाख 90 हज़ार रुपए की चोरी

लोग शादी के बाद प्यार में मदहोश होकर अक्सर अपनी पत्नी से उसके एक इशारे पर चांद-तारे तोड़ कर उसके कदमों में लाकर डालने की मिसाल देते हैं। लेकिन मुरादाबाद के हाशिम ने जनवरी में हुई अपनी शादी के बाद पत्नी को हनीमून पर कुल्लू मनाली जैसे हिल स्टेशन पर घुमाने का वादा किया था। लेकिन हाशिम के पास पत्नी को हनीमून पर मनाली जाने के लिएं पैसे ही नही थे। पत्नी से किए गए वादे को पूरा करने के लिए हाशिम ने पहले 3 जून को थाना मझोला इलाके से एक नई बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की। उसके बाद 4 जून को वह कोतवाली सदर इलाके के सागर सराय में पहुंचा। जहां दवा कारोबारियों की दर्जनों होलसेल की दुकानें हैं। हाशिम ने एक मेडिकल एजेंसी पर रेकी कर वहां आने वाले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पर नज़र रखनी शुरू कर दी।

कुछ ही देर में वहां अमरोहा से आए नासिर नाम के एमआर के एक लाख 90 हज़ार रुपए से भरा बैग लेकर हाशिम फरार हो गया। दो दिन में ही बाइक और रुपए चोरी करने के बाद हाशिम अपनी पत्नी से किए गए वादे के मुताबिक़ उसके साथ बुलेट मोटरसाइकिल से कुल्लू मनाली की यात्रा पर निकल गया। कोतवाली सदर पुलिस को जब चोरी की सूचना मिली। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज बैग चोरी करने वाले युवक की पहचान करनी चाही, तो चोर ने मास्क लगा रखा था। तब पुलिस ने घटना से पहले और घटना के पास लगभग 50 से ज्यादा स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए।

इस दौरान चोरी करने वाले युवक का चेहरा बिना मास्क के पुलिस को नज़र आ गया, पुलिस ने उस सीसीटीवी फुटेज से आरोपी चोर की हाशिम के रूप में पहचान की। मुखबिर की मदद से हाशिम का मोबाइल नंबर हासिल कर उसे सर्विलांस पर लगा दिया। मुरादाबाद की कोतवाली पुलिस को हाशिम के मोबाइल नंबर की लास्ट लोकेशन हिमाचल प्रदेश मिली। उसके बाद फ़ोन स्विच ऑफ हो गया। पुलिस हाशिम का मोबाइल फोन ऑन होने या फिर उसकी मुरादाबाद वापसी का इंतजार करने लगी। जैसे ही हाशिम अपनी बीवी के साथ वापस मुरादाबाद पहुंचा।

पुलिस ने हाशिम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बैग चोरी की घटना के साथ साथ ही थाना मझोला इलाके से एक बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की घटना का भी जुर्म कबूला। हाशिम ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बीवी से शादी के बाद हनीमून पर किसी अच्छे हिल स्टेशन पर घुमाने का वादा किया था। जनवरी में हुई शादी के बाद से ही उसकी पत्नी बार-बार बोल रही थी, कि उसे घुमाकर लाओ। लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे, तब उसने पहले थाना मझोला इलाके से एक बुलेट मोटरसाइकिल चुराई और उसके बाद फिर वो पैसों के इंतजाम में लग गया।

बाईक चुराने के अगले ही दिन उसे एक होलसेल मेडिकल एजंसी पर मौका मिल गया और उसने वहां आए एक एमआर का बैग और उसमे रखे 1 लाख 90 हज़ार रुपए चुरा लिए और फरार हो गया। हाशिम अपनी नई नवेली पत्नी को चोरी की बाईक से ही कुल्लू मनाली लेकर घुमाने लेकर गया था। पुलिस ने जब हाशिम को पकड़ा तो उसके पास चोरी किए गए रूपयों में से 45 हज़ार रुपए ही मिले। फिलहाल पुलिस और छानबीन कर हाशिम जा अपराधिक इतिहास निकाल रही है, कि हाशिम ने इससे पहले भी कितनी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें:UP: पुलिस और इनामी गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, 6 गौ तस्कर गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button