UP: मां का इलाज कराने हॉस्पिटल पहुंचे बेटे ने की लाखों की चोरी, ऐसे बनाया प्लान

मामला गोलघर के गांधी गली का है। जहां एक निजी अस्पताल में अपनी मां का इलाज कराने एक व्यक्ति पहुंचा था। वहां पर उसने अपनी मां का वहां इलाज कराया। इसी बीच उसने अस्पताल की रेकी भी कर दी अस्पताल के मेडिकल स्टोर सेंट्रल सहित अकाउंट्स डिपार्टमेंट की रेकी की उसके बाद बड़े ही फिल्मी अंदाज में चोरी को अंजाम दिया।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मैंने अपनी मां का इलाज गांधी गली स्थित एक निजी अस्पताल में 73 2023 यानी 7 मार्च 2023 14 मार्च 2023 तक कराया था। उसी समय मैंने हॉस्पिटल के अकाउंट शाखा और आने जाने वाले रास्ते की रेकी किया और चोरी करने का प्लान बनाया।
30 मार्च को मैं शाम को कैद और एक जैकेट लेकर घुस गया और सबसे ऊपर की हाल में छिप गया। रात में 1:00 बजे अकाउंट शाखा का ताला दरवाजा और अलमारी को सिब्बल से तोड़कर उसमें रखा रुपया प्लास्टिक की झोली में रखकर, जैकेट पहनकर रुपया लेकर भाग गया।
रुपए और लोहे के सब्बल को उसी झूले में रखकर मैंने रामपुर नई बाजार में अपनी दुकान में रखा था। पहचान छुपाने के लिए बाल मूंछ मुंडवा दिया था। पुलिस ने इसके पास से चोरी की गई कुल 4 लाख 65 हजार ₹437 बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त प्लास्टिक का झूला गुलाबी रंग का शर्ट उसकी निशानदेही पर घटना में कारित हथियार को भी बरामद कर लिया है।
रिपोर्ट – सतीश शुक्ला
ये भी पढ़ें:UP: यू ट्यूब से सीखा लॉक तोड़ने का तरीका, यहां का है मामला