Uttar Pradesh

UP: मामा ने भांजे पर किया जानलेवा हमला, इलाज के लिए भेजा गया जिला अस्पताल

ऑटो में बिछाई जाने वाली मैट को लेकर हुए विवाद के बाद मामा ने अपने बेटों की मदद से भांजे पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की शिकायत पुलिस से की गई।

इज्जत नगर थाना क्षेत्र के गांव परतापुर जीवन सहाय निवासी 25 वर्षीय शाहरुख पुत्र शेर मोहम्मद पर आज सुबह उसके मामा गांव के ही रहने वाले केसर खा और उसके बेटों ने बैरियर नंबर दो पुलिस चौकी के पास चाकू से हमला कर दिया। शाहरुख के घरवालों ने बताया कि शाहरुख और केसर का दोनों ऑटो चलाते हैं शाहरुख के ऑटो की मैंट सनसिटी के पास रोड पर गिर गई थी।

शाहरुख ने जब अपने दोस्तों को ऑटो की मैट होने की जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि उसके आंटो की खोई हुई मैंट उसके मामा को मिली है। तब वह आज अपने मामा के पास आटो की मैंट देखने गया केसर खा ने उसे मैट देने से इंकार कर दिया। वह मैट को बेचना चाहता था, जिसको लेकर दोनों में झगड़ा हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को रफा-दफा करा दिया। लगभग 1 घंटे बाद जब शाहरुख बैरियर नंबर दो पुलिस चौकी के पास ऑटो लेकर खड़ा था। तभी केसर खाने अपने लड़कों जुबेर और उबेश के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। चाकू मारकर घायल कर दिया सूचना मिलने पर उसके घर वाले मौके पर पहुंचे। घटना की शिकायत पुलिस से करने के बाद घायल शाहरुख को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

रिपोर्ट: रूपेंद्र कुमार

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ की बैठक, कही ये महत्वपूर्ण बातें

Related Articles

Back to top button