UP: हुड़दंगियों से निपटने के लिए आबकारी विभाग ने कसी कमर

होली के हुड़दंगियों से निपटने के लिये पुलिस प्रशासन के साथ आबकारी विभाग भी कमर कसे हुये है। जिला आबकारी अधिकारी ने होली पर अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिये खास रणनीति बनाई है। उनका कहना है कि होली पर जो भी शराब बेचते हुये पकड़ा जाएगा, उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही जाएगी।
कन्नौज़ आबकारी विभाग के आंकड़ों की माने तो होली से पहले अवैध शराब के खिलाफ 144 छापे मारे गए, जिनमे 15 अभियोग दर्ज कर 250 लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त की गई है।
जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि पूरे अभियान में 8 शराब माफिया गिरफ्तार किये गए और 1हजार लीटर से ज्यादा लहन नष्ट किया गया।
उन्होने बताया कि इसके अलावा ग्रामवार चौकीदारों से नजर रखवाई जा रही है। जहां भी अवैध शराब बनने या बिकने की जानकारी मिलेगी, वहां छापा मारकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट : रईस खान
ये भी पढ़ें:UP: होली के रंग, मां गंगा के संग,बृजघाट के गंगा घाट पर महा आरती का आयोजन