Uttar Pradesh

UP: शादी में शामिल होने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पढ़ें पूरा मामला

पूरा मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र का है। जहां पर मुंशीगंज थाना क्षेत्र निवासी युवक चचेरी बहन की ननद की शादी में शामिल होने रविवार की शाम गौरीगंज के जामो रोड स्थित वार्ड नंबर दो जेठूपुर आया हुआ था। जहां युवक का खून से लथपथ शव सोमवार की सुबह शादी वाले घर से सौ मीटर दूर नए कलेक्ट्रेट के बगल में मिला। मृतक का चचेरा भाई रात में ही घायल अवस्था में विधायक निवास मोड़ के करीब मिला था। जिसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्जकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल का निरीक्षण कर एसपी ने जल्द खुलासे के लिए निर्देश दिए हैं।

मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पूरे भगवानदीन मजरे त्रिलोकपुर निवासी 32 वर्षीय रामचन्द्र उर्फ रिंकू विश्वकर्मा पुत्र रामनाथ रविवार की शाम अपने चचेरे भाई शिवमूर्ति पुत्र छेदीलाल विश्वकर्मा के साथ अपनी चचेरी बहन की ननद की शादी में शामिल होने अलग-अलग बाइक से गौरीगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर दो जेठूपुर आया था। रात लगभग नौ बजे जब द्वारपूजा चल रही थी तभी रामचन्द्र व शिवमूर्ति किसी के बुलाने पर कहीं चले गए। सोमवार की सुबह दीवानी न्यायालय की उत्तरी बाउंड्रीवाल के पास रामचन्द्र मृत अवस्था में मिला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक के सिर की टूटी फंटी पड़ी थी।

साथ ही शराब की शीशी और प्लास्टिक के गिलास भी पड़े थे और घटना के संबंध में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने लकड़ी की फंटी से मारकर रामचन्द्र की हत्या कर दी थी। वहीं मृतक के चचेरा भाई शिवमूर्ति रात में जामो रोड पर स्थित विधायक निवास मोड़ के पास बाइक से घायल अवस्था में मिला। जिसे मौके पर मौजूद होमगार्ड ने सूचना देकर जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना पर एसपी डा. इलामारन जी व एएसपी हरेन्द्र कुमार ने भी घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया।  एसपी ने बताया कि मृतक के पिता रामनाथ की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

रिपोर्ट: राजीव ओझा

ये भी पढ़ें:UP: पिपरमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार मजदूरों का रेस्क्यू

Related Articles

Back to top button