UP: दो पक्षों में हुआ पथराव, जमकर चली लाठीयां

उत्तर-प्रदेश रोजाना मारपीट, हत्या, उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है यूपी के मैनपुरी से जहां दबंगों ने लाठी, डंडे चलाए और गाड़ियां भी तोड़ दी। इसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
मामला मैनपुरी के थाना कुरावली के ग्राम तरौली का है। मामला शुक्रवार की शाम का है। शराब के नशे में धुत होकर दबंगो ने वाल्मीकि समाज के एक परिवार को टारगेट कर जमकर पत्थरबाजी कर दी। दरअसल, वाल्मीकि परिवार कुछ फौजी होली की छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। आरोप है कि इसी बीच गांव के ही कुछ क्षत्रिय लोग अचानक घर में घुस आए और लाठी-डंडों सहित पथराव करने लगे। जब वाल्मीकि परिवार ने उनका विरोध किया तो हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी जिससे गांव में अराजकता का माहौल पैदा हो गया।
घटना में महिला सहित 2 लोग घायल भी हुए हैं। जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना दी गई लेकिन पुलिस के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल दोनों ही पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना पर मैनपुरी के अपर पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
(मैनपुरी से सतेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: मायावती ने नहर में छलांग लगाकर की खुदकुशी