UP: वार्ड 38 में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने की बैठक

Share

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मुगलपुरा इलाके में वार्ड 38 में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के द्वारा एक कार्यक्रम में पहुंचकर हिस्सा लिया गया। जिसमें वार्ड 38 के प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट मांगने को लेकर पहुंचे थे।

जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारी पार्टी के द्वारा वार्ड 38 से बहन नजमा को प्रत्याशी बनाया गया है। उनके के लिए जनता से मिलने के लिए आया हूं। वहीं शौकत अली के द्वारा समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा गया है।

नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है सभी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया गया है। मुरादाबाद जनपद में पहले चरण में मतदान होना है। जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अपनी अपनी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाएं की जानिया लोगों से मुलाकात करने का कार्य किया जा रहा है।

इसी को लेकर वार्ड 38 में मजलिस के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की जनता से मुलाकात की गई और उनकी तमाम समस्याओं को सुनकर निस्तारण कराए जाने की बात कही गई है।

रिपोर्ट: मो. सलमान

ये भी पढ़ें:UP: मुख्तार अंसारी, अफजल अंसारी के खिलाफ अपहरण, हत्या के मामले में फैसला आने से पहले गाजीपुर में सुरक्षा कड़ी