UP: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, 1 की मौत, 2 घायल

यूपी के संभल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा है। हादसे में बाइक सवार एक शख्स की मौत हुई है। वहीं महिला सहित दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सरकारी अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है। घटना के वक्त स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आई है, जहां सूचना के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची मजबूरन घायलों को ई रिक्शा के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।
यह पूरा मामला गुन्नौर कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे पर नेहरू चौक के पास का है, जहां रविवार को एक बाइक को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार महिला सहित दो लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा हैं कि हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। परिजनों के मुताबिक घटना के तत्काल बाद 108 एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। काफी देर तक जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो इसके बाद घायलों को ई रिक्शा के द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है।
इस मामले में गुन्नौर कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि “सड़क हादसे में हरवेश उर्फ कन्हैया की मौत हुई है जबकि सावित्री एवं कुंवर पाल को चोटें आई हैं, जिनका गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल शक के आधार पर एक ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।”
गौरतलब हो कि संभल जिले में लगातार सड़क हादसे बढ़ गए हैं। वहीं हादसों की वजह लोगों का जागरूक नहीं होना भी है, क्योंकि जिस तरह से एक बाइक पर 3 लोग सवार थे ऐसे में यहां यातायात नियमों की भी अनदेखी की गई है। यही वजह है कि सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हुई है।
(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Aligarh: पुलिस वाहन से छात्र की मौत पर एएमयू में प्रोटेस्ट मार्च, परिवार के लिए मुआवजे की मांग