UP: मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी, सपा नेता की पत्नी को मारी गोली

UP
UP: हापुड़ में उस समय सनसनी मच गई जब बदमाशों ने समाजवादी पार्टी के नेता की पत्नी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस सपा नेता की पत्नी को देवनंदिनी अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि हापुड़ के सामिया गार्डन निवासी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व प्रॉपर्टी डीलर जहीर सलमानी की पत्नी शनिवार की दोपहर घर में मौजूद थी। वारदात दोपहर के आसपास की है। जब फर्नीचर बनाने वाली लेबर पास ही में कार्य कर रही थी और जहीर सलमानी की पत्नी नाजरीन घर में मौजूद थी।
बताया जा रहा है कि एक बदमाश घर में घुसा और उसने नाजरीन पर तीन गोलियां बरसाई जिससे नाजरीन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और तुरंत ज़हीर सलमानी को मामले से अवगत कराया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और नाजरीन को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही खुलासे की बात भी कह रही है।
रिपोर्ट – दीपक कश्यप, हापुड़, उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें: Adult Film: किराए के बंगले में चल रही थी अश्लील फिल्मों की शूटिंग…कई राज्यों के युवक-युवतियां गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप