
UP Samosa Politics : उत्तर प्रदेश में समोसे को लेकर राजनीति गरमाती नजर आ रही है. गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कुछ दिन पहले संसद में समोसे को लेकर बयान दिया था जो अब राज्य के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. रवि किशन के समोसे वाले बयान पर गोरखपुर से सपा नेता काजल निषाद ने एक वीडियो संदेश में तंज कसते हुए रवि किशन को समोसा किशन बोल दिया. उन्होंने कहा कि देश के असली मुद्दे नौकरी, महंगाई और आतंकवाद नहीं बल्की समोसे का आकार है.
संसद में उठाया था मुद्दा
बीजेपी सांसद रवि किशन ने बुधवार को संसद में ढाबों, होटलों और रेस्टोरेन्टों में मिलने वाला खाने पीने की चीजों की मात्रा और और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए अपनी बात रखी. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि यह बात उनको समझ में नहीं आती की इतना बड़ा बाजार जहां करोड़ों की संख्या में ग्राहक हैं, बिना किसी रूल्स और रेगुलेशन के कैसे चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बाजार में मिलने वाले खाद्य पदार्थों के आकार और कीमतों को निर्धारित करने का मांग की. रवि किशन ने अपने संबोधन में समोसे का जिक्र खासतौर से किया और नाराज़गी जताते हुए कहा कि, कहीं छोटा मिलता है तो कहीं बड़ा समोसा मिलता है. इनके आकार का मानक तय होना चाहिए.
काजल निषाद ने कसा तंज
संसद में अन्य जरूरी मुद्दों से अलग समोसों का मुद्दा उठाने पर सपा नेता काजल निषाद ने एक विडियो के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, बेरोजगारी, गरीबी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, आतंकवाद, पहलगाम, पुलवामा जैसे मुद्दे कोई मुद्दा नहीं है, देश का असली मुद्दा ये है कि समोसा आखिर छोटा क्यों होता है. सपा नेता ने चुटकी लेते हुए जनता से कहा कि आप लोग कहां इन मुद्दों में उलझ रहे हैं कि नौकरी क्यों नहीं मिल रही. सरकार के सरकारी स्कूलों के विलय पर भी काजल ने कहा कि स्कूल बंद हो रहे हैं, शिक्षा नहीं, किसी तरह की सुविधा नहीं, ये सब कोई मुद्दे नहीं हैं. महिला सुरक्षा पर भी उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा, प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और आए दिन प्रताड़ित हो रही हैं, लेकिन बीजेपी केलिए मुद्दा समोसे का आकार है.
यह भी पढ़ें : गोंडा सड़क हादसा, दर्शन को जा रही बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत, कई घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप