UP: राम अचल राजभर का समाजवादी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Share

मऊ में राजू राय के आवास पर राम अचल राजभर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा राष्टीय महासचिव और 4 लोक सभा मऊ बलिया अंबेडकरनगर गोरखपुर के प्रभारी बने।

जिसको लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने राजू राय के आवास पर फूल मालाओं से किया स्वागत किया। वहीं राम अचल राजभर ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि नगर निकाय के चुनाव ने राजभर समाज पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ है।

जब मीडिया ने उनसे सवाल किया, कि अरशद जमाल और तय्यब पालकी में किसको चेयरमैन का दावेदार आप मानते हैं। तो राम अचल राजभर ने बताया कि 10 अप्रैल की हमारे सभी विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लेने के बाद चेयरमैन पद के दावेदार की घोषणा होगी।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मऊ जिला के पुनः जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव को बनाए जाने पर भी बधाई दी।

रिपोर्ट – उमाकांत त्रिपाठी

ये भी पढ़ें:UP: झोलाछाप के उपचार से मासूम की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा