Uttar Pradesh

UP: तमंचा दिखाकर जन सुविधा केंद्र में लूट, घटना हुई सीसीटीवी में कैद

गौतमबुध्द नगर के बिसरख थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया है। 4 अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर जन सुविधा केंद्र में घुसकर संचालक से 30 हजार की नकदी लूट ली। लूट करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। लूटपाट की यह पूरी घटना जन सुविधा केंद्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच में जुटी गई है।

तमंचे के बल पर की लूट

बिसरख थाना क्षेत्र के चिपयाना में आर्यन जन सेवा केंद्र है, जिसका संचालन संतोष करता है। 1 अप्रैल को संतोष जन सेवा केंद्र पर बैठा हुआ था तभी रात को करीब 8:10 पर कुछ अज्ञात लोग जन सेवा केंद्र के अंदर प्रवेश करते हैं। इन लोगों ने मुंह पर मास्क लगाए हुए थे तभी एक बदमाश संचालक के पास पहुंचता है और उससे तमंचा सटाकर काउंटर में रखे कैश को देने बात कहता है। इसके अलावा एक और बदमाश उसको तमंचा दिखाता है और काउंटर में रखा हुआ सारा कैश लेकर वह लोग फरार हो जाते हैं।

कैश लूटकर हुए फरार

यह लूटपाट की पूरी घटना जन सुविधा केंद्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से चार बदमाश जन सुविधा केंद्र में अंदर प्रवेश करते हैं और तमंचे के बल पर कैश लूट कर मौके से फरार हो जाते हैं। महज 39 सेकेंड के अंदर ही उन लोगों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।

पुलिस को दी सूचना

बदमाशों के फरार होने के बाद पीड़ित के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुड़ गई, साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी उन बदमाशों की पहचान कर रही है। थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि “एक जन सुविधा केंद्र पर कुछ चार बदमाशों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। सभी बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। उनकी पहचान की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।”

(ग्रेटर नोएडा से नरेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: दो सगी बहनें गायब, दूसरे समुदाय के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

Related Articles

Back to top button