UP: आम आदमी पार्टी के समर्थन में होने वाले रोड शो बीच रास्ते में हुए स्थगित, पढ़ें पूरी खबर

Share

आज अलीगढ़ में आम आदमी पार्टी का रोड शो होना था। तो वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से रोड शो में राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी भी शामिल होने वाले थे। जो रोड शो सासनी गेट से भोजपुरा रोड से शुरू हुआ और रोड शो 300 मीटर की दूरी भी तय नहीं कर पाए।

दरअसल, पूरा मामला आपको बताते चलें कि अलीगढ़ शहर में आज आम आदमी पार्टी का रोड शो होने वाला था। जोकि सासनी गेट से अन्य मार्गो से होता निकलता, जिसमें दिल्ली से सम्मिलित होने आ रहे हैं। राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी सम्मिलित होना था। लेकिन वह रोड शो में सम्मिलित नहीं हो पाए।

बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी में आपसी अंदरूनी विवाद को लेकर रोड शो नहीं हो पाया। प्रत्याशियों के समर्थन में जो जनसैलाब आम आदमी पार्टी देखना चाह रही थी। वहीं आप प्रत्याशी राजकुमार लोधी द्वारा बताया गया कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी रोड शो में सम्मिलित होने वाले थे। लेकिन जाम के कारण डिबाई में रोड शो कर रहे थे। किबीच रोड शो में अचानक ऊपर से फोन आने के बावजूद राज्यसभा सांसद वापस हो गए।

रिपोर्ट: संदीप

ये भी पढ़ें:UP: सोनभद्र में नगरीय निकाय चुनाव प्रचार प्रसार का आखिरी दिन, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत