Uttar Pradesh

UP: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी शहीद के नाम बनी सड़क

जनपद बहराइच के पयागपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विशेरवरगंज ब्लॉक के ग्राम गांगुदेवर में पीडब्लूडी विभाग द्वारा लगभग दो माह पहले दो किलोमीटर सड़क बनाई गई थी। जिसपर अभी से हरी घास उग आई है।

आपको बता दें कि जनपद बहराइच के पयागपुर विधानसभा में आने वाला गावँ गांगुदेवर में शहीद सूर्यभान सिंह को सम्मान देते हुए पीडब्लूडी विभाग द्वारा दो माह पूर्व शहीद के नाम एक सड़क का निर्माण कराया गया था।

क्षेत्रीय लोगों के आवागमन की सुविधा के लिए दो कि मी लम्बी बनी सड़क गंगवाल बाजार से पंचम पुरवा गावँ को जोड़ती है। जो जिम्मेदार अधिकारियों की कारगुजारियों के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

शहीद का अपमान करती भ्रष्टाचार की लूट को दर्शाती सड़क के विषय में पयागपुर विधानसभा से सत्ताधारी भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी से हिन्दी ख़बर ने उनका पक्ष जाना तो विधायक ने हिन्दी ख़बर के कैमरे में कैद की हुई तस्वीरों का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की बात कह इतिश्री कर ली।

रिपोर्ट: शशांक सिन्हा

ये भी पढ़ें:UP: आसान नहीं दिख रही समाजवादी पार्टी की राह, क्या भारी पड़ेगी सांसद बर्क की नाराजगी

Related Articles

Back to top button