Uttar Pradesh

UP: सगे भाइयों की नदी में डूब कर मौत, पढ़ें पूरा मामला

शाहजहांपुर के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ‌दो सगे भाइयों की नदी में डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शाम को दोनों भाई पशुओं को चराने के साथ साथ जब दोनो भाई नदी में नहाने लगे। दोनों गहरे पानी में चले गये जिसके चलते दोनों की नदी में डूबकर मौत हो गई।

इसके बाद आसपास के लोगो ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दी गई जिसके चलते पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर नदी में दोनों को तलाश कराया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों की लाश बरामद कर ली गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों की शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घटना थाना सेहरामऊ दक्षिणी के नौगवां गांव की है जहां दो भाई सुखदेव और वासुदेव शाम को पशुओं को लेकर नदी किनारे पशु चराने गये थे इसी दौरान दोनों गर्रा नदी में नहाने लगे। इसी दौरान दोनों नहाते नहाते नदी की गहराई में जा समाये जिसके चलते दोनों की डूबकर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीण में जब देखा तो पुलिस को बुलाया गया।

इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की जरिए कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवो नदी से बरामद किया हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही इस घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें: यूपी के शाहजहांपुर में लव जिहाद! हिंदू बनकर सरकारी टीचर को फंसाया, फिर किया ये घिनौना काम…

Related Articles

Back to top button