UP: सावन के पहले सोमवार की तैयारी जारी, डीएम एसपी ने गंगा घाट का किया निरीक्षण

Share

श्रावण के पहले सोमवार को कांबड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम और एसपी ने बबराला राजघाट गंगा तट पर इंतजामों का जायजा लिया है। वहीं उन्होंने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। आपको बताते चलें कि कांबड़ यात्रा के दौरान कांबड़िए गंगा घाटों से जल लेकर अपने इष्ट शिव मंदिर में जलाभिषेक को जाते हैं।

वहीं इस दौरान गंगा का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। कांबड़ियों की सुरक्षा को प्रशासन ने गंगा घाटों पर बेरिकेटिंग लगवाई है। इसके साथ हीं वहां सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है। ट्रैफिक संचालन को हाईवे पर अस्थाई डिवाइडर बनाए गए हैं। कांवड़ियों के लिए हैल्थ महकमे की भी ड्यूटी भी लगाई गई है।

वहीं रविवार को कांवड़ यात्रा को लेकर जिले के डीएम मनीष बंसल और एसपी चक्रेश मिश्रा ने इन इंतजामों का जायजा ले कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने तमाम इंतजामों को चुस्त दुरुस्त बताया है। मामले में जानकारी देते हुए डीएम मनीष बंसल ने बताया कि सावन माह के पहले सोमवार को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त रख ली गई है।

गंगा घाटों से कांवर लेकर आने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की दिक्कत पैदा ना हो, इसके लिए अधीनस्थ अफसरों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उधर सावन के पहले सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं में भी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:UP: मजदूरी करके पति ने पढ़ाया, नौकरी लगने के बाद बोली – तुम काले हो, स्टेटस मैच नहीं करता