Uttar Pradesh

UP: पुलिस ने सोशल मीडीया पर पोस्ट सुसाइड नोट ट्रैक कर बचाई युवक के जान

डिप्रेशन के शिकार एक युवक ने फांसी के फंदे की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और लिखा कि आज मैं खुद को समाप्त कर लूंगा। कमिश्नरेट गौतम बुध नगर पुलिस ने पोस्ट के आधार पर तुरंत कार्रवाई की और मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस कर मौके पर पहुंच गई और उस युवक को उसके परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग की जिससे उसकी जान बच गई।

परिवारिक कलह के चलते मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने अपनी आत्महत्या का ऐलान इंस्टाग्राम पर करते हुए फांसी के फंदे की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि आज मैं खुद को समाप्त कर लूंगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट को तुरंत इंस्टाग्राम नेटवर्क द्वारा लखनऊ में डीजीपी मुख्यालय मीडिया सेल को भेज दिया गया। लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि युवक यूपी के गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है।

इस सूचना के आधार पर नोएडा मीडिया ने पीड़ित की तलाश शुरू की तो पता चला कि युवक का नाम अमित कुमार है और वह 20 साल है और यूपी के गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर में स्थित चंद्रावली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने युवक से मुलाकात की तो पता चला कि बीती रात उसका पत्नी से काफी झगड़ा हुआ था।

जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान होकर अपनी जीवन को समाप्त करने निश्चय कर चुका था और नोएडा पुलिस ने अमित कुमार के परिवार को सूचित किया और उनकी काउंसलिंग की। जिससे उसकी जान बचाई जा सकी।

रिपोर्ट- नरेंद्र ठाकुर

Related Articles

Back to top button