
आगरा(Agra) और सहारनपुर(Saharanpur) में पुलिस के दो भिन्न वीडियो सामने आए हैं। यहां पुलिसकर्मी लातमार कर मशहूर नाटक सीआईडी के पात्र दया की स्टाइल में दरवाजा तोड़ते दिख रहे हैं। दोनों ही मामले सुसाइड अटेम्प्ट से जुड़े हैं। यहां सूचना मिलने पर पुलिस ने समय से कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग लोगों की जान बचाई।
युवक ने जख्मी हालत में खुद को किया बंद
आगरा में डीसीपी (DCP) सूरज ने बताया कि शाहगंज थाना क्षेत्र की सराय ख्वाजा चौकी में एक युवक के पिता ने सूचना दी कि उनका बेटा शराब पीकर घर में मां और पत्नी से मारपीट कर रहा था। इसके बाद उसने खिड़की में हाथ मारकर खुद को जख्मी कर लिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया है। अगर समय से गेट खोलकर उसका इलाज नहीं कराया गया तो वह दम तोड़ देगा।
दस मिनट में पहुंची पुलिस, की कार्रवाई
सूचना मिलने के दस मिनट बाद पुलिस नियत स्थान पर पहुंची। उसने युवक से गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन असफल रही। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने लात मारकर दरवाजा तोड़ा और युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उपचार और काउंसलिंग के बाद युवक को घर भेज दिया गया। परिजनों ने पुलिस को इस त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया।
सहारनपुर में भी सुसाइड अटेम्प्ट करने से रोका
सहारनपुर में भी पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे पर झूलने जा रहे एक व्यक्ति की जान बचाई। पुलिस युवक को थाने ले आई, जहां काउंसलिंग करने के बाद उसे घर भेज दिया। मामला गागलहेड़ी क्षेत्र का है।
साले से प्रापर्टी विवाद के कारण था तनावग्रस्त
फांसी लगाने जा रहे व्यक्ति की पत्नी ने फोन द्वारा पुलिस को सूचना दी की साले से प्रापर्टी को लेकर उसके पति का विवाद चल रहा है। घटना से तनावग्रस्त पति ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और आत्महत्या का प्रयास करने जा रहा है।
मारी लात तोड़ा दरवाजा बचाई जान
यहां भी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया। लेकिन असफल होने पर लात मारकर मजबूरन दरवाजा तोड़ा और उस व्यक्ति को फांसी लगाकर आत्महत्या करने से बचाया।
ये भी पढ़ें:बिहार: दंपत्ति चलाते थे सेक्स रैकेट, गिरफ्तार