BJP प्रत्याशी के रोड शो में कार्यकर्ता लगाते रह गए ‘जय श्री राम’ का नारा, चोरों ने साफ कर दिए दर्जनों मोबाइल और पर्स

UP
UP: मेरठ में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के रोड शो में जेब कतरों का आतंक देखने को मिला। मेरठ में जेब कतरों ने बीजेपी कैंडिडेट के रोड शो में ऐसा कहर बरपाया की तमाम लोगों की जेब कट गई। मोबाइल गायब हो गए। दुकानदार भी शिकार हुए।
UP: दरअसल मेरठ में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने रोड शो किया। अरुण गोविल के रोड शो में चोरों ने धावा बोल दिया। अचानक कहीं से जेबकतरे चोर भीड़ का फायदा उठाते हुए रोड शो में घुस गए। देखते-देखते इन चोरों ने भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित पत्रकारों की जेबों पर हाथ साफ कर दिया। लगभग दो दर्ज मोबाइल फोन रोड शो के दौरान गायब हुए हैं। वहीं महिलाओं के पर्स, कार्यकर्ताओं के बटुए भी जेब से गायब हो गए। जिन लोगों की जेबों में पैसे रखे थे आरोप है कि वो रकम भी गायब हुई है। पीड़ित थाने में शिकायत कराने पहुंचे हैं।
मेरठ के कुलभूषण व्यापारी हैं। दुकानदार है। अरुण गोविल का रोड शो देखने बाहर आए और दोनो हाथ उठाकर जैसे ही जय श्री राम बोला, जेबकाटने वाले गैंग ने कांड कर दिया। देखें वायरल वीडियो…
यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti: सीएम योगी ने की हनुमत महाप्रभु की आराधना, दोनों विग्रहों के समक्ष की लोकमंगल की प्रार्थना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप