Uttar Pradesh

UP: केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर विधायक रामरतन कुशवाहा ने गिनाई उपलब्धियां

खबर उत्तर प्रदेश के ललितपुर से है। जहां पर केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण हो जाने पर ललितपुर शहर के पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में सदर विधायक ललितपुर रामरतन कुशवाहा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में एक-एक कर मीडिया के सामने रखा।

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड शौचालय योजना, किसान सम्मान निधि जैसी तमाम योजनाओं को मीडिया के सामने रखा। उन्होंने बताया है कि केंद्र सरकार द्वारा आमजन के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र में मोदी सरकार द्वारा इन 9 वर्षों में सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई गई, जो जनता तक पहुंची।

सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी एवं अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा है, कि पिछली सरकारों में केंद्र से ₹100 पहुंचाया जाता था। तो जनता के पास ₹10 पहुंचता था। लेकिन आज मोदी सरकार द्वारा जो भी पैसे पहुंचाए जाते हैं। वह डायरेक्ट लाभार्थी के खाते में पहुंचाए जाते हैं। इसी के लिए मोदी सरकार द्वारा जनधन खाता योजना चलाई गई थी।

ये भी पढ़ें:UP News: प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

Related Articles

Back to top button