UP Nikay Chunav: सपा सांसद शफीकुर्रहमान के बगावती तेवर, अपनी ही पार्टी के खिलाफ उतारा प्रत्याशी

यूपी निकाय चुनाव में संभल में समाजवादी पार्टी में बगावत शुरू हुई है। सपा प्रत्याशी संभल विधायक इक़बाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल के खिलाफ सांसद डॉ बर्क ने अपने प्रत्याशी का ऐलान करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है।
मामला संभल नगरपालिका क्षेत्र का है जहां सपा ने संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल को संभल नगरपालिका से चेयरमैन का प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं सपा प्रत्याशी के खिलाफ संभल सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने निर्दलीय प्रत्याशी यासीन सैफी को समर्थन देने की घोषणा की है। यही नहीं उन्होंने यासीन सैफी को पार्टी प्रत्याशी से अलग अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
वहीं सांसद की घोषणा के बाद संभल नगरपालिका इलाके में सांसद बर्क और विधायक इकबाल महमूद एक दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आएंगे ये लगभग तय माना जा रहा है बाहर हाल संभल में निकाय चुनाव का खेल दिलचस्प माना जा रहा है।
(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)