UP News: लड़की को छेड़ना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

उत्तर प्रदेश के खीरी में एक लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बता दें कि पीड़िता अपने साथ हुई छेड़छाड़ के संबंध में एसपी से मिलने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज करवाई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पूरा मामला
बता दें कि एक मुस्लिम युवती सोमवार (3 जुलाई) को एसपी के पास अपनी शिकायत लेकर आई। युवती ने बताया कि वह 12वीं क्लास में पढ़ती है और अर्जुन नाम का एक युवक उसे कई दिनों से रास्ते में आते-जाते समय परेशान करता था। जब वो स्कूल जाने के लिए घर से निकलती तो अर्जुन उसका पीछा करता। उसने आगे बताया कि कभी युवक उसका दुपट्टा खींचता तो कभी बैग। उसने कई बार जबरदस्ती पीड़िता को अपनी गाड़ी में बैठाने की भी कोशिश की।
युवती ने कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने उसकी FIR नहीं लिखी और ना ही आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन लिया। जिसके बाद युवती ने परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ दिया था। हालांकि कुछ दिन बाद युवती को ऐहसास हुआ कि उसे स्कूल जाना चाहिए। इसलिए पीड़िता ने फैसला लिया कि अब लड़के की शिकायत सीधे एसपी से करेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तुरंत इस मामले में FIR दर्ज करने और आरोपी को गिरफ्तार करने की हिदायत दी।
एसपी नैपाल सिंह ने बताया
एसपी नैपाल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि “लड़की ने अर्जुन से परेशान होकर पढ़ाई छोड़ दी। लेकिन वह स्कूल जाना चाहती है। मनचला दोबारा उसे परेशान न करे। इसलिए उसने हमारे पास शिकायत दी। लड़की की तहरीर पर मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है”।