UP News: काफिले पर हुए हमले के बाद बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, ‘ईंट-पत्थर फेंकने वालों का करो स्वागत’

UP News: swami prasad maurya
Share

UP News: कौशांबी में अपने काफिले को दिखाए गए काले झंडे पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘दलितों, गरीबों, पिछड़ों पर सदियों से हमले हो रहे हैं, लेकिन हमारी संस्कृति हमलावरों को माफ करने की भी है। मुझे उम्मीद है कि वे रास्ता छोड़ देंगे।’

UP News: ईंट-पत्थर फेंकने वालों का करो स्वागत’

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमला करना इन लोगों की आदत में हैं। हमारी संस्कृति में माफ करना सिखाया है इसलिए इस तरह से ईंट पत्थर फेंकने वालों का स्वागत करना चाहिए। आगे चलने वालों पर सदियों से ही कीचड़ उछाला गया है।

 क्या है मामला?

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य मंझनपुर थाना क्षेत्र में ‘राष्ट्रीय बोध महोत्सव’ में शामिल होने आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उनके विरोध किया और काफिले को काले झंडे दिखाए। रविवार दोपहर सैनी के करनपुर सौंरई गांव के पास सड़क पर उतरे हिंदूवादियों ने मौर्य के काफिले को काला झंडा दिखाने के साथ काली स्याही व जूता भी फेंका। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

सड़क किनारे खड़े लोगों ने काले झंड़े दिखाकर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अपना विरोध जताया। इस दौरान पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास भी किया गया। हिंदु संगठन को स्वामी प्रसाद मौर्या के यहां पहुंचने की ख़बर मिली ठीक बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाने लगे। 

ये भी पढ़ें- UP News: स्वामी प्रसाद मौर्या को हिंदू संगठनों ने दिखाए काले झंडे, स्याही और जूता फेंक किया हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *