सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सेना पर की गई टिप्पणियों पर जताई आपत्ति, जानें क्या कहा

UP News :

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सेना पर की गई टिप्पणियों पर जताई आपत्ति, जानें क्या कहा

Share

UP News : सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर मंत्री विजय शाह और राम गोपाल यादव की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी है.

ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली भारत की जाबांज बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर मध्य प्रदेश से लेकर यूपी तक राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज हो गई है. पहले मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया. ये मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि राज्यसभा सांसद एवं सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है. अब इन बयानों पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हमारी सेना को हमेशा उनकी बहादुरी और समर्पण के आधार पर सम्मान मिला

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह देश सबका है. देश की आजादी की लड़ाई हर वर्ग ने मिलकर लड़ी है. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में कभी भी जाति के आधार पर सेना का मूल्यांकन नहीं रहा है, हमारी सेना को हमेशा उनकी बहादुरी और समर्पण के आधार पर सम्मान मिला है, न कि उनकी जाति या पहचान के आधार पर.

देश की सेना का अपमान किया है

वहीं सपा नेता अवधेश प्रसाद ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान पर कहा, मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर ऐसे समय पर बयान दिया है, जब हमारे देश के जवान दुनियां से आतंकवाद का खात्मा कर रहे है और पूरा देश सेना के साथ हो. ऐसे में मंत्री विजय शाह जिन्हें 40 से 50 साल का राजनीति में अनुभव हो, उन्होंने यह बयान देकर न सिर्फ कर्नल का अपमान किया है, बल्कि हमारे देश की सेना का अपमान किया है.

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए है

सपा सांसद ने कहा कि अफसोस है कि जिस मंत्री के खिलाफ मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए है, ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिये और जेल में डालना चाहिये. उन्होंने इस बयान को देश तोड़ने वाला और नफरत फैलाने वाला बयान बताया है.

हर फैसले पर अपना समर्थन देने का ऐलान किया था

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमारी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस संवेदनशील मामले में पार्टी सरकार के हर फैसले का समर्थन करेगी और हर कदम पर उसके साथ खड़ी रहेगी. ऐसे में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह का बयान बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है. उन्होंने मांग की है कि मंत्री विजय शाह को 24 घंटे के भीतर मंत्री परिषद से बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाए.

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप