शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- कुंभ में साफ…

UP News :

UP News : शिवपाल यादव ने महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- कुंभ में साफ...

Share

UP News : सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ये सरकार अब तक भगदड़ में मारे गए लोगों को सख्या नहीं गिन पाई है।

महाकुंभ अब अपने अंतिम दौर में पहुँच चुका हैं। 26 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में अंतिम स्नान होना है। इस बीच सपा लगातार महाकुंभ को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलवार है। सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ की अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये सरकार कुंभ में साफ पानी तक नहीं दे पाई है।

परेशानी का सामना करना पड़ा

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैंने कई बार कहा कि ये आस्था और व्यवस्था का समन्वय नहीं कर पाएं हैं और इसलिए यह सब हुआ है ये महाकुंभ में साफ पानी भी नहीं दे पाए। साफ पानी केवल वीआईपी लोगों को मिला है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रचार-प्रसार करके सभी को बुलाया है। कुंभ सदियों पुराना है और हमारी सरकार में भी कुंभ दो बार लगा था लेकिन तब यहां कभी अव्यवस्था नहीं हुई और न ही किसी को कोई परेशानी का सामना करना पड़ा।

इनकी गिनती बहुत मजबूत

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कुंभ पहले भी लगता आया है और जो इन्होंने कहा था कि सौ करोड़ लोग आएंगे तो इनकी गिनती बहुत मजबूत है उन्होंने इसे तो तुरंत गिन लिया लेकिन जो लोग महाकुंभ में मरे जिनकी भगदड़ में जान चली गई उनकी गिनती अभी तक नहीं हो पाई है। प्रयागराज महाकुंभ में दो-दो जगह भगदड़ में जो मरे उनकी गिनती नहीं कर पा रहे है।

आस्था की डुबकी लगा चुके हैं

प्रयागराज महाकुंभ में अब तक अनुमान से कहीं अधिक 61 करोड़ संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। प्रयागराज में लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है। इन दिनों करीब एक करोड़ लोग रोजाना कुंभ में डुबकी लगा रहे हैं। अनुमान है कि आखिरी दिन शिवरात्रि स्नान पर ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। वहीं सपा लगातार महाकुंभ भगदड़ मामले में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध रही है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में महाब्लंडर, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के मैच में बजा भारत का राष्ट्रगान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें