UP News: प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत, जबरन बच्चा निकालने का आरोप

UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी (Manpuri) कस्बा करहल के प्राइवेट अस्पताल में एक महिला द्वारा जन्मे एक नवजात शिशु की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। मौत के बाद परिजनों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों को सैफई के ड्रामा अस्पताल में भर्ती कराते हुए अस्पताल को शील कर दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। कस्बे में चल रहे अवैध प्राइवेट हॉस्पिटल न्यू आशा अस्पताल (New Asha Hospital) का न तो कोई रजिस्ट्रेशन है और न ही मौके पर कोई डिग्री धारक डॉक्टर।
UP News: यह है पूरा मामला
जनपद मैनपुरी के कस्बा करहल क्षेत्र के गांव नगला सवा निवासी संतोष कुमार की पत्नी सुहाग देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो संतोष कुमार अपनी पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करहल आया हुआ था। जहा संतोष ने अपनी पत्नी को भर्ती कर दिया। रात्त के लगभग 10:30 बजे के समय कस्बे के करहल इटावा रोड पशु अस्पताल के समीप स्थित न्यू आशा अस्पताल का संचालक अवनीश कुमार यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा। जहां वह संतोष से मिला और बातचीत के दौरान उसने सरकारी अस्पताल में मिलने वाली सुविधा को खराब बताया और महिला और उसके पति को झांसे से अपने अस्पताल में ले गया।
जहां डिलीवरी के दौरान शिशु की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को शील कर दिया, वहीं अस्पताल संचालक अवनीश को गिरफ्तार भी कर लिया है। कस्बे में चल रहे अवैध रूप से संचालित क्लीनिक और अस्पताल को एक माह के अंदर अभियान चलाकर बंद किया जाएगा।
(मैनपुरी से सतेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP News: मुरादाबाद के जिला अस्पताल में मरीजों से ज्यादा कुत्तों की मौज, जानें पूरा मामला