Advertisement

UP News: मुरादाबाद के जिला अस्पताल में मरीजों से ज्यादा कुत्तों की मौज, जानें पूरा मामला

Share
Advertisement

Up News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां से वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर लगता है कि मुरादाबाद के अस्पतालों में इंसानों से ज्यादा मौज कुत्तों की है। दरअसल, यहां के जिला अस्पताल में दो मरीजों के बीस्तर के बीच उनके लिए रखा दूध एक कुत्ता पी रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

यह है पूरी ख़बर

मुरादाबाद जिला अस्पताल (Moradabad District Hospital) के आपातकालीन कक्ष (Emergency Ward) में एक आवारा कुत्ता घुस गया और अस्पताल द्वारा मरीजों को दिया जाने वाला दूध पी गया। मरीज सोते रहे और कर्मचारी नदारद रहे। जिला अस्पताल में ही बनाए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आवारा कुत्ता अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में सोते समय एक मरीज के बिस्तर के बगल में रखे गिलास से दूध पीता हुआ दिखाई दे रहा है। ये नजारा काफी देर तक चलता रहा। आख़िरकार दूध पीने के बाद कुत्ते ने गिलास को मुंह में दबाया और बाहर निकल गया, लेकिन कोई देखने वाला नहीं था। इस इमरजेंसी वार्ड की स्थिति को देखते हुए, विभाग में किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

अस्पताल में कुत्तों का घूमना बेहद आम

बता दें कि आवारा कुत्तों का एक स्थानीय अस्पताल के आपातकालीन विभाग में घूमते रहना, जहां लोगों को गंभीर हालत में भर्ती कराया जाता है बेहद आम बात है। साथ ही कुत्ते वहां मौजूद मरीजों का खाना भी खा जाते हैं, जैसा कि वीडियो में दिख रहा है। वायरल वीडियो में कुत्ते को अस्पताल के कमरे के बाहर आराम से सोते हुए दूध पीते हुए भी दिखाया गया है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल के मुख्य अधीक्षक को मामले की जांच सौंपी गई है।

सीएमओ कुलदीप सिंह( CMO Kuldeep Singh) ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर उनकी नजर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल के प्रमुख को ऐसी घटनाओं की जांच करने के सख्त आदेश दिए।

ये भी पढ़ें: NIA Raid On PFI: यूपी के कई शहरों में NIA ने की छापेमारी, PFI पर लिया बड़ा एक्शन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें