Advertisement

Uttarakhand: कल उत्तराखंड जाएंगे पीएम मोदी, गूंजी गांव में सेना, ITBP और BRO के जवानों से करेंगे बातचीत, 4200 करोड़ की देंगे सौगात

Share
Advertisement

12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। PM के दौरे की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद पिथौरागढ़ जिले में जाकर तैयारियों को देखा। CM ने प्रधानमंत्री के दौरे को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए. प्रधानमंत्री 12 अक्तूबर को सुबह 8:30 बजे पिथौरागढ़ जिले के जोलिगकोंग पहुंचेंगे, जहां वह पहले आदि कैलाश के दर्शन करेंगे और पर्वती कुंड में पूजा करेंगे, जो इस क्षेत्र के आध्यात्मिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।

Advertisement

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में अपने दौरे के दौरान गूंजी गांव जाने का भी कार्यक्रम बनाया है, जहां वह सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के साथ-साथ स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। 9 जिलों मे बीडीओ के 15 दफ्तर, कौसानी-बागेश्वर रोड, धारी-दौबा-गिरिछीना रोड, नगाला-किच्छा रोड बनाने के प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे। इसके अलावा उत्तराखंड में अल्मोड़ा पेटशाल-पानुवानौला-दानया रोड और टनकपुर-चलथी रोड के विकास परियोजनाओं की भी वो आधारशिला रखेंगे।

इसी के साथ पेयजल की 3 योजनाओं के अलावा 419 गुरुत्वाकर्षण वाले पेयजल सप्लाई स्कीम की भी वो शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी 132 किलोवाट पिथौरागढ़-लोहाघाट बिजली संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से राज्य में बनने वाले 39 पुलों का शिलान्यास भी मोदी को करना है।

ये भी पढ़ें: भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान IMF ने बढ़ा दिया, देश की अर्थव्यवस्था FY24 में 6.3% की दर से बढ़ने की जताई उम्मीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें