Advertisement

Bhadohi: NIA की रेड, संदिग्ध से की पूछताछ, सिमकार्ड, मोबाइल व मैगजीन ज़ब्त

Share
Advertisement

Bhadohi: उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बुधवार यानी (11 अक्टूबर) एनआईए (NIA) ने फिर पीएफआई (Popular Front of India) से जुड़े दर्जनों संदिग्धों के ठिकानों पर रेड की है। यूपी के जनपद भदोही (Bhadohi) के शहर इलाके स्थित मामदेवपुर बधवा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने छापेमारी की, और संदिग्ध से पूछताछ किया। सघन तलाशी के दौरान NIA की टीम के हाथ 2 सिमकार्ड, 2 मैगजीन और एक मोबाइल फोन लगा। जिसे वे छानबीन हेतु अपने साथ ले गए हैं। NIA ने संदिग्ध के दो ठिकानों पर रेड डाली।

Advertisement

मौलाना के घर हुई छापेमारी

वहीं अचानक हुई छापेमारी की ख़बर से भदोही नगर में हड़कंप मच गया। बता दें कि एनआईए (NIA) की टीम ने भदोही के मामदेवपुर स्थिति मौलाना साहब के यहां बुधवार सुबह करीब 05 बजे छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने संदिग्ध मौलाना से पूछताछ किया और पूछताछ की।

एक मोबाइल, सिम कार्ड, दो मैगजीन बरामद

एनआईए ने पूछा कि ‘क्या आप गाइडेंस पब्लिकेशन संस्था से जुड़े हैं?’, तो मौलाना ने कहा कि ‘मैं किसी गाइडेंस संस्था से नहीं जुड़ा हूं और ना तो मैं उसे जानता हूं।’ मौलाना ने बताया कि टीम द्वारा मेरे घर के प्रत्येक कमरे की सघन चेकिंग की गई। जहां से कुछ आपत्तिजनक जीचें नहीं मिलीं। हमारे घर से सिर्फ एक मोबाइल, सिम कार्ड, दो मैगजीन एवं पत्रिका व एक ट्रस्ट का रसीद मिला, जिसे NIA की टीम अपने साथ ले गई है।

कुछ भी संदिग्ध नहीं हुआ बरामद

मौलाना ने बताया कि मेरे घर व अजीमुल्ला चौराहा स्थित मेरी ट्रैवेल एजेंसी पर छापेमारी की गई, किंतु कुछ संदिग्ध वस्तु बरामद नही हुई। टीम छापेमारी कर जब बाहर निकली, तो मामले की जानकारी हुई।, जानकारी लेने का प्रयास किया गया किंतु कुछ न बताकर वहां से चली गई।

(भदोही से राम कृष्ण पांडे की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP News: मुरादाबाद के जिला अस्पताल में मरीजों से ज्यादा कुत्तों की मौज, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *