UP News: बहराइच में तीन लाख रूपये न मिलने पर विवाहिता की हत्या, पढ़ें पूरी ख़बर

UP News: जिले के भवानीपुर गांव निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके के लोगों ने दहेज में तीन लाख रूपये नकदी न मिलने पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये जानें पूरा मामला
खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर ग्राम पंचायत के टेपरा महजीदिया गांव निवासी गुड़िया देवी (24) पत्नी राकेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या करने की बात कही। मृतक महिला के पिता लोधनपुरवा निवासी वीर सेन ने कहा कि शादी के बाद से तीन लाख नकदी के लिए बेटी को परेशान किया जा रहा था। शनिवार शाम को पति समेत अन्य ने जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। उसने पति और अन्य पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की।
मौके पर प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह मय फोर्स पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक महिला के पिता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: UP: ‘ऑपरेशन जागते रहो’ हुआ फेल, पुलिस की आंखों में धुल झोंककर की लाखों की चोरी