UP News: मेडिकल कॉलेज में जमकर बवाल, प्रिंसिपल कार्यालय में तोड़फोड़

UP News: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की रात को एमबीबीएस इंटर्न और नर्सिंग स्टूडेंट के बीच जमकर हंगामा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार पहले इंटर्न की छात्रों ने नर्सिंग छात्रों के साथ मारपीट कर दी। इससे गुस्साए नर्सिंग छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पीएसी समेत चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और हल्का बल प्रयोग करते हुए छात्रों को नियंत्रित किया।
UP News: हिरासत में लिए गए कुछ छात्र
बता दें कि इस मामले को लेकर एमबीबीएस इंटर्न और नर्सिंग के कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है। बताया जा रहा है कि कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर ने दोनों पक्षों को शाम 3 बजे अपने ऑफिस में बुलाया था। इससे पहले ही मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर-1 के पास नर्सिंग छात्र और एमबीबीएस इंटर्न के बीच झगड़ा हो गया। मारपीट करने पर एमबीबीएस इंटर्न राजेश मीना ने विश्वविद्यालय चौकी में शिकायत दी। इसके बाद दोनों पक्ष प्रिंसिपल कार्यालय पहुंच गए। फिर कॉलेज प्रशासन ने एक-एक करके दोनों पक्षों को सुना।
सुरक्षा कर्मी के सामने मारपीट
बता दें कि सुरक्षा गार्ड नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को गेट नंबर 4 से लेकर जा रहे थे। लेकिन गेट से पहले ही 15 से 20 एमबीबीए इंटर्न स्टूडेंट्स ने नर्सिंग स्टूडेंट को घेर लिया और सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में मारपीट की। इसके बाद नर्सिंग स्टूडेंट ने हॉस्टल में फोन कर दिया। फिर वहां से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं लाठी, डंडे और सरिया लेकर पहुंच गए। तब तक एमबीबीएस इंटर्न स्टूडेंट भाग चुके थे। इसके बाद गुस्साए भीड़ प्रिंसिपल कार्यालय में पहुंच गई।
(रिपोर्ट- अमित सोनी)
ये भी पढ़ें- UP News: AMU कैंपस में गोलीकांड, एक छात्र हुए घायल, जांच में जुटी पुलिस