UP News: वैशाली एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, 19 यात्री घायल

Share

UP News: वैशाली एक्सप्रेस में आज(16 नवंबर) को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, ट्रेन की एक कोच में आग लगने के कारण कई यात्रियों की जान पर बन आई। इस घटना में कई यात्री घायल हो गए है बाकियों ने किसी भी प्रकार ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। बता दें कि यह एक्सप्रेस दिल्ली से सहरसा जा रही थी।

यह घटना उस वक्त घटित हुई जब ट्रेन उत्तर प्रदेश के इटावा के नजदीक थी। वैशाली एक्सप्रेस सुबह के वक्त दिल्ली से सहरसा के लिए रवाना हुई थी। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव ने बताया कि एक्सप्रेस की बाथरूम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे एस-6 बोगी में आग लग गई। उन्होंने आगे बताया कि गाड़ी को स्टेशन पर पहुंचा दिया गया है। मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद है। हादसे में 19 यात्री घायल हो गए है। जिनमें से 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है। वहीं, आठ यात्रियों को मुख्यालय के डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए SP ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने कहा  “दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस की S6 कोच में आग लगी। रेस्क्यू टीम तत्काम मौके पर पहुंच गई और इस घटना में अबतक कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि समय रहते लोग ट्रेन से उतार दिए गए थे। हालांकि ट्रेन कुछ मिनटों तक वहां रूकी रही और आग लगने की वजह अबतक सामने नहीं आ पाई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेन को स्टेशन पर पहुंचा दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें: नईदिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की बोगियों में लगी आग