UP News: दिवाली के पटाखे बच्चों के लिए बने काल, झुलसने से 5 की हालत गंभीर

UP News: उत्तर प्रदेश स्थित अमरोहा (Amroha) में 5 बच्चों के लिए दिवाली के पटाखे काल बन गए। दरअसल, पटाखा जलाते समय पांच बच्चे की बुरी झुलस गई। पीड़ित बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
क्या है पूरा मामला
यह घटना अमरोहा जनपद के हसनपुर क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर की है। जहां पर सोमपाल और देवराज सिंह दोनों भाइयों का परिवार एक साथ रहता है। दिवाली के दिन वे घर के बाहर पटाखे जला रहे थे। एक पटाखा मिस होने पर बच्चों ने उसे खोल लिया और उसकी बारूद को जलते हुए उपले पर डाल दिया जिसकी वजह से उपले में तेज आग लग गई। जिसकी वजह से आग की लपटों ने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लगा दी। आग की चपेट में आकर पांचों बच्चे झुलस गए।
चीख-पुकार सुनकर मौके पर परिजन पहुंचे और बच्चों को आग से बचाया। एंबुलेंस की सहायता से झुलसे बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां से विवेक और गजेंद्र को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल बच्चों का इलाज चल रहा है और पुलिस प्रशासन अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
(अमरोहा से मो. आसिफ की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Aligarh: घर में कुत्ते का पिल्ला घुसने पर दबंगों ने मां-बेटी के साथ की मारपीट