UP News: मूर्ति बैठाने को लेकर दो समुदायों के बीच हुआ विवाद, जमकर चले लात-घूंसे

UP News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती (Basti) जिले से दो समुदायों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। दरअसल, गांव में मूर्ति बैठाने को लेकर दो समुदाय आपस में भीड़ गए। जिसके बाद जमकर बवाल कटा।
यह घटना रुधौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिगोडिया गांव की है। जहां मूर्ति बैठाने को लेकर दो समुदायों के बीच में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में नमाज पढ़कर निकल रहे थे। ग्रामीण लक्ष्मी प्रतिमा लेकर जा रहे थे तभी कुछ अराजक तत्वों ने उनके ऊपर गुलाल फेंक दिया। गुलाल फेंकने के कारण दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जिसमें गोपाल यादव, शिवलाल यादव, राममिलन यादव और एक बच्ची को हल्की चोटे आई वहीं दूसरे समुदाय के इजहार हुसैन का हाथ टूट गया। दोनों पक्षों का ग्रामीणों ने बीच बचाव किया।
दो समुदाय का मामला होने के नाते पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया पुलिस की तत्परता से हिंदू मुस्लिम का विकराल रूप नहीं ले पाई। पुलिस ने तत्काल माहौल को शांत कराया। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेजा गया। हिंदू पक्ष से तहरीर मिलने के बाद उसके आधार पर 14 नामजद और 15 अज्ञात के ऊपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया की 10 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। सभी को जेल भेजा जा रहा है। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।
(बस्ती से पवन वर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के कुछ नेताओं को हिन्दू शब्द से है नफरत : प्रमोद कृष्णम