UP News: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पत्नी से हुआ था झगड़ा

UP News: उत्तर प्रदेश में स्थित बारबंकी (Barabanki) जिले से आत्महत्या की दुखद घटना सामने आई है। दरअसल, यहां सोमवार यानी (16 अक्टूबर) की सुबह एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटकता पाया गया। लटकते शव को देखकर ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है।
विस्तार से पढ़ें पूरी ख़बर
यह मामला बाराबंकी के कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के मिठवारा गांव का है। जहां एक युवक का शव गांव के बीच एक मस्जिद के पास नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला है। मृतक ने प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान हो गई है। युवक का नाम जाबिर बताया जा रहा है। दरअसल, वह कुछ दिनों के लिए अपनी पत्नी के घर आया हुआ था। जिसके बाद आज सुबह-सुबह ग्रामीणों ने उसका शव पेड़ से लटका देखा। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि देर रात युवक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। मृतक बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहने वाला था। वह एक सप्ताह पहले ही अपनी पत्नी के घर मिठवारा गांव आया हुआ था। इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। हालांकि पीड़ित परिवार ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
ये भी पढ़ें: Aligarh: मस्जिद के सामने राम बारात पर हुआ तलवार और पत्थरों से हमला, हिन्दूवादियों ने लगाया जाम