UP News: सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत

UP News: उत्तर प्रदेश स्थित झांसी (Jhansi) में एक सड़क दुर्घटना के चलते महिला की मौत हो गई। दरअसल, एक ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला झांसी के कस्वा गुरसरांय का है। जहां कल(15 नवंबर) शाम लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर प्रहलाद पटेल(Prahlad Patel) अपनी पत्नी नीलम पटेल (Neelam Patel) उम्र (41) के साथ ग्राम बिजौरा से मोटरसाइकिल पर अपने घर ग्राम सिंगार थाना गुरसरांय जा रहे थे। जैसे ही वह गुरसरांय में हुल्की माता मंदिर के रोड के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रक नंबर RJ11-GB2059 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठी महिला नीलम पटेल नीचे गिर गई और ट्रक की चपेट में आ गई। जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौका पाकर ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला।
जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा थाना गुरसरांय को घटना की जानकारी दी गई मौके पर पहुंची थाना गुरसरांय पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा ट्रक की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: UP News: अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन से हट कर BJP को ही जिता रहे हैं – ओमप्रकाश राजभर